शुक्रवार, 12 मार्च 2010

अजनबी



कल रात ख्वाबों में आकर
उसने मुझे जगाया था
हमें नहीं मालूम
वो मेरा अपना ही साया था
इस भरे शहर में
हर शख्स था अजनबी
उसने अपने होने का एहसास कराया था | कल..
अंदाज-ए-बयां होता रहा
उनकी निगाहों से
जो उसने मुझसे छुपाया था ,
अक्श देखा जो उसका
उसके करीब से
आँखों में अपना ही चेहरा
नज़र आया था | कल....
मन की उसने दी सौगात
हंसी और ख़ुशी की
फिर भी चैन मेरे पास न था
करता रहा मैं बात उसकी तस्वीर से
मैं अकेला कब था ?
अपनी तन्हाईओं में उसको पाया था | कल..



1 टिप्पणी:

chunnu ने कहा…

kya ajnabi hai bhai
chunnu